.

वर्तमान में शिक्षा के महत्व को आगे बढ़ाने की जरूरत है- रिजवान, राज्यमंत्री उत्तराखण्ड

सरायमीर/आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के संजरपुर गांव के निवासी रिजवान अहमद ने उत्तराखंड सरकार के द्वारा 12 नवम्बर को मदरसा बोर्ड के चेयरमैन बनाये जाने के बाद प्रथम बार अपने पैतृक गांव संजरपुर के आगमन पर ग्रामवासियों व क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया। जिस पर उत्तराखंड से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रिजवान अहमद उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा वर्तमान में शिक्षा के महत्व को आगे बढ़ाने की जरूरत है । शिक्षा के बल पर युवा पीढ़ी आगे बढ़ती है और उससे देश का नाम रोशन होता है । हम अपने जीवन काल में इसी शिक्षा के माध्यम से तथा बुजुर्गों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। मैं क्षेत्र के सभी युवाओं से अपील करता हूँ कि साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का काम करें। इस अवसर पर लईक अहमद, मास्टर सुफियान अहमद, मसीऊद्दीन संजरी , तारिक शफीक, शादाब अहमद, रेहान अहमद, नोमान अहमद, जितेन्द्र, हरि पाण्डे, कलीम अहमद व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।





Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment