.

जीयनपुर : खाता खुलवाने पंहुची महिला बेहोश , आधे घंटे बांद आई एम्बुलेंस

बैंक में मची अफरा तफरी, लोगो में आक्रोश 

सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर बाजार अंतर्गत स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में गुरूवार की शाम चार बजे एक 40 साल की महिला सलमा पत्नी सलाउद्दीन उस समय गिरकर तड़पने लगी जब सुबह 11 बजे बैंक पर पहुंची और खाता खुलवाने के लिए फार्म मांगा तो कर्मचारियों द्वारा कहा गया की कतार में खड़ी हो जायें। सुबह से कतार में लगी महिला को लगभग साढ़े तीन बजे फार्म मिला फार्म भरने के दौरान ही गश खाकर महिला गिर पड़ी और तड़पने लगी । मौके पर अफरा तफरी मच गयी और शाखा प्रबंधक एचएन चौरसिया और महिला के साथ आई एक अन्य महिला व अन्य लोगों ने उसे बेंच पर लिटा दिया और मालिश करने लगे । महिला को होश नहीं आया तो शाखा प्रबंधक ने 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर यह सूचना दी तो बताया गया कि गाड़ी खराब है। आधे घंटे बाद पहुंचेगी और आधे घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची और महिला को स्टेचर पर उठा कर पीएचसी अजमतगढ़ ले गई जहां से डॉक्टरों ने सदर के लिए रेफर कर दिया।  मामले में बैंक में मौजूद अन्य लोग कहते रहे की जब बैंक में 01 बजे से तीन बजे तक कैश नही था और सारे कर्मचारी खाली बैठे थे पर खाता खोलने वालो के फार्म नही लिए गये । जब महिला अचेत हो गयी तो बैक में अफरा तफरी मच गयी और  सभी लोग परेशान हुए । बताया गया की शाखा प्रबंधक एचएन चौरसिया ने फार्म तो ले लिए पर खाता अब भी  नही खुला। कुछ ग्रामीण ने शाखा प्रबंधक पर आरोप लगया की 200 रुपए लेकर दलालो द्वारा खाता खोलवाया जा रहा है। और शाखा प्रबंधक से सभी परेशान  है, प्रबंधक के खिलाफ जांच की मांग भी की  है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment