आजमगढ़। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन चुनाव सबंधित तैयारी में जुट गया। गुरूवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर नगर पालिका चौराहे पर वाहन चेकिंग करते नजर आये। वाहनो पर लगे पार्टी का झंडा, शीशों पर लगी काली फ्ल्मि भी उतारी गई। इस दौरान शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी ने बताया कि दर्जनों वाहनो की फ्ल्मि उतवाई गई, पार्टी का झंडा उतरवाया गया, बाइक सवार लोगो की संघन चेकिंग किया गया कागजात न मिलने पर कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन सवारो में हड़कंप मच गया, पुलिस से भागते नजर आये।
Blogger Comment
Facebook Comment