आजमगढ़। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मानदेय वितरण आदि की समस्याओं को लेकर शिक्षा प्रेरकोें ने जिलाध्यक्ष रामाश्रय यादव की अध्यक्षता में स्थानीय शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक की। जिलाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि शिक्षा प्रेरकों का मानदेय शासन द्वारा सितम्बर 2016 में ही आ चुका है। परन्तु विभाग द्वारा शिक्षा प्रेरकों को अभी तक उनका मानदेय वितरित नहीं किया गया इस प्रकार शिक्षा प्रेरकों का विभाग द्वारा शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रेरकों की 9 सूत्रीय माँगों के विषय में विभाग गम्भीर नहीं है ऐसी स्थिति में एसोसिएशन इस प्रकरण को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का मन बना चुका है। महामंत्री अखिलेश यादव ने अपने हक को प्राप्त करने के लिए हमें हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तनमनधन से तैयार रहने की आवश्यकता है। हमारी एकता एवं संषर्घ शीलता हमें अपने उद्देश्य में कामयाबी दिलाएगी। इस मौके पर अजीत यादव, अपूर्व यादव, जितेन्द्र प्रसाद, कुबेर यादव, अनिल कुमार, निशा, गीता, खुशबू, शिखा, सवित्री, अरविन्द आदि अनेक शिक्षा प्रेरक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment