बिलरियागंज/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैंसहा गाँव में चल रहे श्री शतचण्डी महायज्ञ में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रात: ठंड और कोहरे के बाद भी सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही । लोंगो ने माँ दुर्गा का पूजन अर्चना किया रात्रि के समय रंगमहल अयोध्या धाम से पधारे पंडित रोहित शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से सभी पाप धुल जाते है । भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है जिसके वाचन और सुनने से वातावरण में शुद्धि तो आती ही है साथ ही मन भी शांत रहता है। श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के जीवन में सुखो का संचय करने वाली होती है । यह कथा कलयुग में जीवन को कलात्मक ढंग से जीने का मार्ग प्रशस्त करती है । श्रीमद् भागवत कथा में ऐसे तमाम उदाहरण हैं जिनको अगर अपने जीवन में उतार लिया जाये तो जीवन सार्थक हो सकता है। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण उस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment