आजमगढ़। श्री गाँधी पी. जी. कॉलेज मालटारी के परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया गया। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक -सेविकाओं को समाज सेवा के प्रति समर्पण का भाव पैदा किया गया। इस दौरान शिवरार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की और स्वक्छता का संकल्प लिया। इसके साथ ही देश भक्ति एवं दहेज गीत और नाटक प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दहेज गीत "हमके पेटव में जिन मारा ऐ माई " गीत प्रस्तुत करते हुए समाज में फैली कुरीतियों पर करारा प्रहार किया है साथ ही गीत के माध्यम से लोगों को एक संदेश देकर सोचने पर मजबूर कर दिया। शिविर में स्वयं सेवक सेविकाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने वाले विद्यार्थियों का व्यक्तिव अलग तरीके से विकसित होता है। इसके माध्यम से जो सेवा का भाव पैदा होता वो जीवन पर्यंत बना रहता है।इस अवसर पर प्राचार्य डा0 रामअवध सिंह यादव, डॉ. प्रशांत कुमार राय, डॉ. शैलेश पाठक आदि लोग उपस्थित थे।शिविक में देवब्रत सिंह, अमित गोंड, कुंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, सुमित्रा चौहान, पूजा गुप्ता, सरिता सेठ, फातिमा आदि ने सक्रिय योगदान दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment