फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर तहसील के गुवाई गांव निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र सूबेदार यादव का सहायक भू वैज्ञानिक पद पर चयन होने पर हर्ष ब्याप्त है। इस दौरान गुरुवार को जिले का नाम रोशन करने वाले भू बैज्ञानिक सुनील कुमार के गाँव पहुचने पर क्षेत्र के लोगो द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया । स्वागत सम्मान समारोह के दौरान पिता सूबेदार यादव ने कहा कि सुनील पहले से ही पढ़ने में अच्छे थे । अपने पठन पाठन के समय एमएससी पेट्रोलियम जियो साइंस में बीएचयू से गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुके है। वे अपने प्रतिभा एवं हुनर के बल पर आज गांव के साथ ही जिले का नाम रोशन करके सम्मान को बढ़ाया है। भू वैज्ञानिक सुनील यादव का कहना है कि कठिन परिश्रम दृढ़ निश्चय तथा निश्चित लक्ष्य से बड़ी से बड़ी कामयाबी प्राप्त की जा सकती है । सुनील कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व चाचा एवं गुरु डा. आरिफ जमाल को दिया है । इस अवसर पर सचिव राम आसरे यादव, अमित कुमार यादव, डा. सन्तोष कुमार , बृजेश कुमार, राम कृपाल, जिलेदार , रामाज्ञा, सुबाष चन्द , कृपा शंकर यादव, डॉ मिठाई लाल, दया राम आदि लोग रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment