.

पुलिस की छापेमारी में कई वांछित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

आजमगढ़। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अतिरिक्त चौकसी बारत रही आजमगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर के निर्देशन मे जनपद कानून व्यवस्था, अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के संबध में विभिन्न कार्रवाई की है। जहानागंज थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र ललित राम, निवासी-देवसीपुर थाना-जहानागंज को उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव मय हमराह द्वारा मंदे बाजार से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में अतरौलिया थाना का वांछित एससीएसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सचिन उर्फ लालू पुत्र दीनानाथ, निवास-अतरौलिया को उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा स्कूल के पास से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक सियाराम यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त निक्कू पुत्र प्यारे लाल, निवासी-कौरा, गहनी, थाना-सरायमीर को अवैध शराब के साथ कौरा गहनी पुलिया से गिरफ्तार किया गया। कन्धरापुर थाने का वांछित डीपीएक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण मुरली राम पुत्र लक्ष्मण राम, निवासी- कुॅआदेवचन्द पटटी व कमली देवी पत्नी मुरली राम, निवासी-कुॅआदेवचन्द पटटी थाना कन्धरापुर को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर चालान किया गया।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment