लालगंज/आजमगढ़। प्रदेश मे विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने तथा आचार संहिता लगने के साथ ही अपराधियों मे भय उत्पन्न करने तथा मतदान को शांतिप्रिय रूप से सम्पन्न कराने की गरज से एसडीएम जैनेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी श्याम नारायण, प्रभारी निरीक्षक देवगांव मुनीश चौहान के साथ भारी संख्या मे अर्धसैनिक बल तथा रैपिड ऐक्शन फोर्स के साथ ही स्थानीय पुलिस फाॅर्स ने क्षेत्र के विभिन स्थानों पर फ्लैगमार्च किया। देवगांव कोतवाली परिसर से निकलकर देवगांव बाजार के पश्चात कंजहित, निहोरगंज, लाखापुर, परसौरा, बसही अकबालपुर, दौना, बैरीडीह, सरूपहा, लहुआं, पल्हना, मसीरपुर, सोफीपुर होते हुये लालगंज बाजार आदि तक मार्च किया गया। अचानक भारी संख्या मे पुलिस तथा आरएएफ के जवानों को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो पूछताछ करने लगे कि क्या बात है। जागरूक लोगों के बताने पर कि चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये रुट मार्च किया जा रहा है, की बात समझने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
Blogger Comment
Facebook Comment