आजमगढ़। सठियांव विकास खंड के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम पर शुक्रवार को शिक्षकों के सहयोग से अध्ययनरत बच्चों में स्वेटर का वितरण किया गया । कड़ाके की ठंड में बच्चे स्वेटर पाकर बहुत खुश हुए । वहीं अध्यापकों के इस कार्यक्रम की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है । स्वेटर वितरण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने विद्यालय के अध्यापकों व अध्यापिकाओ को बधाई देते हुए कहा कि सबको मिल कर इस तरह से गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए । प्रधान अध्यापक संतोष कुमार यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय में अधिकांश बच्चे गरीब परिवार से आते है । देखा गया कि ठंड में बच्चे बिना स्वेटर के आ रहे हैं फिर विद्यालय परिवार के सहयोग से स्वेटर देने का फैसला लिया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से सरिता यादव, किरन यादव, अंजूबाला सिंह, बिन्दू प्रजापति, श्वेता श्रीवास्तव, अरूण आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment