.

मुबारकपुर : समाजसेवियों ने असहायो में बांटी रजाइयां

मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर में शुक्रवार को गरीब व अहसहाय लोगों को भीषण ठंड को ध्यान में रख कर अंजुमन अहले सुन्नत व अशरफि दारुल मोताला व जेवर महल मुबारकपुर के इंजीनियर हाजी सुलेमान अख्तर अंसारी के तत्वधान में मोहल्ला पूरा खिजिर अंजुमन मज्लूमिया के प्रागण में सैंकड़ों लोगों को रजाई वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी हाजी सुलेमान अख्तर अंसारी शम्सी ने बताया कि सेंट्रल अंजुमन व हमारे जीवन का लक्ष्य है गरीब असहाय की सदैव मदद करना। इसके तहत असहाय लोगों की सेवा सेंट्रल अंजुमन के जिम्मेदारों के द्वारा सदैव किया जाता रह है और समय रहते इस तरह के और भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जामिया अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी के नाजिम आला हाजी सरफराज अहमद अहमद अंसारी, सेंट्रल अंजुमन अहले सुन्नत व अशरफि दारुल मोताला के महामंत्री हाजी मो मजहर अंसारी, नगर सरार्फा ब्यपार मण्डल के अध्यक्ष व पूर्व उप चैयरमैन सुनील वर्मा, हाजी महमूद अख्तर नोमानी, सभासद मो सुलेमान अंसारी, हाजी असरारुल हसन अंसारी, सुहेल अहमद गुड्डु, मुख़्तार अलीग समेत बड़ी संख्या में जिम्मेदार मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment