आज़मगढ़ : बिजली विभाग ने मार्च महीने की आहट के पूर्व ही वसूली का अभियान शुरू कर दिया है। हालात यह है की नोट बंदी की मार से पहले ही नगदी की किल्लत से जूझ रही जनता उनके घर विद्युत् वसूली टीम के आने से परेशान हो गयी है । शुक्रवार को नगर में एसडीओ टाउन अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में बड़े बकायेदारों से जहां 2 लाख 84 हज़ार रूपये का बकाया वसूला गया वहीं 4 लाख 72 हज़ार रूपये के रेवेन्यू की लाइन काटी गयी। विद्युत् उपभोक्ताओं के कनेक्शन, अधिभार, विद्युत् बिल, रीडिंग चेक की गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment