आज़मगढ़ : सन्नाटा कायम कर देने वाले मौसम का फायदा चोर बखूबी उठा रहे हैं , ग्रामीण क्षेत्रो में तो यह आयेदिन हो रहा था लेकिन यह अब शहर में भी शुरू हो गया है। गुरुवार की आधी रात के लगभग शहर के बीचो बीच खत्री टोला मोहल्ले में रिटायर्ड नायब तहसीलदार विनोद कुमार श्रीवास्तव के बंद घर में घुस चोरों ने लाखों की सम्पति पर हाथ साफ कर दिया । चोरो ने दो मंजिला मकान के छह कमरों का ताला तोड़ आराम से खंगाल डाला। इस मामले में पड़ोसियों तक को कोई आहत न मिल सकी। चोर करीब 50 हज़ार नकदी समेत करीब 8 लाख की सम्पति पर हाथ साफ़ कर दिए। मकान मालिक विनोद श्रीवास्तव के छोटे पुत्र सौरभ दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, परिवार 24 दिसंबर को ही दिल्ली गया था। सौरभ की 24 नवम्बर को शादी हुई थी जिसके चलते कई कीमती सामान भी यही पड़ा था। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर विनोद की बहन जौनपुर से यहाँ पहुँचीं और जायजा लिया , सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में लगी रही ।
Blogger Comment
Facebook Comment