.

नए कलैक्ट्रेट भवन में खुला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, टोल फ्री नम्बर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा


आजमगढ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने शुक्रवार को नवनिर्मित कलैक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया तथा साथ ही मातहतो को तमाम दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं पारदर्शी कराये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर नवीन कलेक्ट्रेट भवन में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम क्रियाशील कर दिया गया है। निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नम्बर- 18001803232 कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के नोडल/प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह बनाये गये है। कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे क्रियाशील रहेगा। इसके लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गयी है। उन्होेने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि इस परिप्रेक्ष्य में एके सिंह मो0नं0-9415053385 अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नोडल/प्रभारी अधिकारी संगम सिंह मो0नं0- 7800205570 जिला भूमि संरक्षण अधिकारी तथा इन्द्रमणि त्रिपाठी मो0नं0- 9415373846 डीसीएनआरएलएम को सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त शिकायतों के त्वरित/समयबद्ध निस्तारण कराये जाने के निमित्त तात्कालिक प्रभाव से उक्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रत्येक पाली के लिए प्रभारी अधिकारी तथा प्रत्येक पाली में विधान सभावार निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु कार्मिकों की तैनाती कर दी गयी है। उन्होने बताया कि 4 जनवरी से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक प्रात: 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक 343-विधानसभा अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-सदर के लिए प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह अपर सांख्यिकीय अधिकारी मो0नं0- 9415285372, विधानसभा 348-निजामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दिदारगंज, 351-लालगंज सुरक्षित तथा 352-मेंहनगर सुरक्षित के प्रभारी अशोक कुमार यादव, प्रभारी सहायक अभियंता लघु सिंचाई तथा हंटिंग लाइन प्रभारी प्रमोद कुमार यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी को टोल फ्री नम्बर हेतु प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक विधानसभा अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, सदर हेतु संगम सिंह जिला भूमि संरक्षण अधिकारी मो0नं0-7800205570, अनिल कुमार विपणन निरीक्षक मुबारकपुर मो0नं0-9415201677, विधानसभा निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दिदारगंज, लालगंज सु0, मेंहनगर सु0 हेतु आरबी प्रसाद सम्•ाागीय खाद एवं विपणन अधिकारी मो0न0- 9648519000, सुधांसु चौबे क्षेत्रिय विपणन अधिकारी महराजगंज मो0नं0-9919420950 को प्रभारी अधिकारी तथा हंटिंग लाइन प्रभारी इन्द्रमणि त्रिपाठी उपायुक्त स्वत: रोजगार मो0नं0-9415373846, पवन द्विवेदी विपणन निरीक्षक फूलपुर मो0नं0- 8736810666 को टोल फ्री नम्बर हेतु प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। रात्रि 10.00 बजे से प्रात: 6.00 बजे तक विधान सभा अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, सदर, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दिदारगंज, लालगंज सु0, मेंहनगर सु0 हेतु लालमन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0नं0-9838788270 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उन्होने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्राप्त शिकायतों और उसके निस्तारण का प्रतिदिन अवलोकन करें। बिलम्बित शिकायत/लम्बित शिकायत के सम्बन्ध में आरओ/सम्बन्धित अधिकारी को रिमाइन्डर/अनुस्मारक भेजते हुए तत्काल आख्या प्राप्त कर आख्या को सम्बन्धित अधिकारी/आरओ को कार्यवाही हेतु भेजना सुनिश्चित करेगें। तथा कृत कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायतकर्ता को अवगत/सूचित करायेगें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment