आजमगढ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने शुक्रवार को नवनिर्मित कलैक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया तथा साथ ही मातहतो को तमाम दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं पारदर्शी कराये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर नवीन कलेक्ट्रेट भवन में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम क्रियाशील कर दिया गया है। निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नम्बर- 18001803232 कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के नोडल/प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह बनाये गये है। कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे क्रियाशील रहेगा। इसके लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गयी है। उन्होेने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment