आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विधान आभा सामान्य निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष, भयमुक्त तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। पूरे जनपद में सार्वजनिक स्थानों, विद्युत के खम्भो पर लगे बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, होर्डिगं आदि को युद्ध स्तर पर लग 24 घन्टे के अन्दर हटाना सुनिश्चित करें। इसके बाद दुबारा जो भी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि लगाते है तो उनके उपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करें। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं आईपीसी के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार का पक्षपात नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिऐ गये निदेर्शों का अक्षरश: पालन होना चाहिए। उन्होने कहा कि जनपद में मुख्य-मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करना शुरू करें तथा यदि कोई आपत्तिजनक वस्तु वाहन में पायी जाय तो वाहन को सीज करना सुनिश्चित करें। किसी भी वाहन में काली फिल्म तथा वाहन के पीछे शीशे पर स्टीकर अनुमन्य नही है। वाहन में बिना परमीशन के हूटर, लाउडस्पीकर भी अनुमन्य नही है। वाहन में एक छोटा झंण्डा ही अनुमन्य है। उन्होेने कहा कि जो भी व्यक्ति किसी भवन पर बैनर, पोस्टर लगाये वह भी बिना भवन स्वामी की लिखित परमीशन के नही लगाया जा सकता है। उन्होने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्ति तथा सार्वजनिक स्थान पर प्रचार-प्रसार में धार्मिक स्थानों का प्रयोग नही किया जा सकता है। उन्होने बताया कि सभा, जुलूस के लिए परमीशन का सरलीकरण कर दिया गया है। अब उम्मीदवार आनलाइन परमीशन घर बैठे ले सकते हैं इसके लिए सुविध एवं समाधान ऐप बनाया गया है। परमीशन में प्रथम आवक प्रथम पावक की व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि काफिले में अधिकतम 10 वाहन चला सकते है। यदि इससे ऊपर वाहन है तो काफिले के बीच में दूरी रहेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर ने बताया कि जो भी वाहनों की चेकिंग हो वह प्रभावी हो। वाहनों के चेक करके अवैध असलहा को जब्त करें। उन्होेने बताया क अवैध शराब पर छापेमारी करते हुए कार्यवाही करें। उन्होने बताया के आदर्श आचार संहिता का जो भी व्यक्ति उल्लंघन करते हुए पाया जाय तो सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ सिंह कुशवाहा, ज्येष्ठ अ•िायोजन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सिटी, पुलिस अधीक्षक यातायात हफीर्जुरहमान, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त सीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment