फरिहा/आजमगढ़। निजामाबाद थाना के कस्बा मुहल्ला हुसेनाबाद में शुक्रवार की सुबह शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में नोकझोक होने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों की बात सुनकर दोनो पक्षों को समझा बुझा कर शव दफनाने की बात कही । जानकारी के अनुसार तिग्गीपुर हुसेनाबाद गांव निवासी मृतिका शफिउन्निशा 65 पत्नी वकील की गुरूवार की दोपहर में मौत हो गई थी। परिजन शुक्रवार की सुबह पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफन करने के लिए कब्र की खुदाई कर रहे थे कि एक प्रतिष्ठित व्यक्ति ने खुद की जमीन को बताते हुए कब्र खोदने से मना कर दिया। जिसके कारण दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे एसडीएम अनिल सिंह, थानाध्यक्ष रामायण सिंह ने दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और जहां कब्र खोदी गई थी वही शव को दफन किया गया। बताया जाता है कि खुद की जमीन बताने वाले पक्ष ने कहा कि मैरी जमीन और यहा पर कब्र न खोदी जाये। दूसरे पक्ष कहना था कि वर्षो से यहा पर शव दफनाया जा रहा है। तभी मौके पर एसडीएम ने लेखलाप व कानूनगो को निर्देश दिया कि तत्काल जमीन की नापी की जाये। नापी के दौरान उक्त जमीन क्रबस्तान की हिस्से में आई। फिर दोनो पक्षों को समझा बुझा कर शव दफनाया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment