आजमगढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान जागो मतदाता, जागो के जागरूकता अभियान के अंर्तगत मंगलवार को नगर के प्रतिष्ठित सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर में बच्चों के द्वारा वोटिंग स्लोगन्स की 200 मीटर से अधिक लम्बी श्रृंखला बना कर की गई। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो ंको मतदान के लिए जागरूक करता हुआ नुक्कड़ नाटक एवं जागो भारत के मतदाता जागो जैसा जागरूक्ता गीत प्रस्तुत करके किया गया । कार्यक्रम मे ंमुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी ऋतु सुहास उपस्थित रहीं। यह अभियान एक पखवारे तक चलेगा। इसमे ंजनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा लगभग 10 किलो मीटर लंबी पेंटिग का प्रदर्शन 21 जनवरी को सुखदेव पहलवान स्टेडियम मे ंकिया जाएगा एवं 18 जनवरी को महिलाओं द्वारा श्रीअगसेन महिला महाविद्यालय से अंबेडकर पार्क तक गुलाबी रैली निकाली जाएगी। मंगलवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गयी पेंटिग्स , स्लोगन एवं नुक्कड़ नाटक देखकर डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि मजबूत लोकतन्त्र के लिए वोट का अधिकार सबसे बड़ा होता है । इसी क्रम में उन्होने कहाकि आज के ये शिक्षित एवं जागरूक बच्चे कल के एक जागरूक समाज की नींव रखेगें। यह छोटे-छोटे दीपक की तरह है ंजो समाज के प्रत्येक वर्ग को देश के प्रत्येक भाग मे ंजाकर प्रकाशित करेंगे। उन्होने कहाकि हम सभी जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि जाति,धर्म, मजहब से ऊपर उठकर हमे ंअपने नेतृत्व का चुनाव करना होगा। हम सब को मिलकर यह संकलप लेना होगा कि हम सभी मतदाताओं को जागरूक करेंगे तथा मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होने यह आहवान भी किया कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का यह मौलिक उत्तरदायित्व है कि वह अपने मत का सही प्रयोग करें।
Blogger Comment
Facebook Comment