सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक बसपा नेता ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगाया है। बसपा नेता का कहना है कि जान पर खतरे की आंशका के बाबत उन्हे स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बताया। उनका कहना है कि उनके मोबाइल नम्बर पर नतो कि सी ने धमकी दिया है और नही इस बाबत उन्हे किसी प्रकार की जानकारी थी। जीयनपुर निवासी बसपा नेता रिजवान मेंहदी की हत्या करवाने की साजिश होने की खबर सर्विलांस द्वारा पुलिस को मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया। जीयनपुर कोतवाल संजय वर्मा ने बसपा नेता के घर जाकर सचेत किया और अन्य जानकारी हासिल की । वही धमकी से रिजवान और उनके घर के सदस्य काफी सहमें व डरे हुए है। इस सबंध में बसपा नेता ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, डीआईजी व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Blogger Comment
Facebook Comment