मेहनगर/आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मंगलवार को बालू से लदी ट्रक के धक्के से बाईक सावार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बालू से लदी ट्रक खरिहानी की तरफ सें आ रही थी बाईक सवार मेहनगर की तरफ से अपने घर लोहानपुर जा रहा था। कि अचानक सामने से आ रही ट्रक के जोरदार टक्कर से बाइक सवार मंगला राम पुत्र सेंखयी 39 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ मे बैठे केशव सिंह 50 पुत्र रामधारी गम्भीर रूप से घायल हो गये। मृतक मंगला राम के पास पांच लड़कियां व एक लड़का है। साथ ही बूढ़े मॉ बाप का कमाने वाला वही एकमात्र सहारा था। ट्रक चालक व खलासी मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गये। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सारनाथ सिंह मौके पर पहुॅचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिलास्पताल भेज दिया व घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment