अंबारी/फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी स्थित प्राथमिक विद्यालय अंबारी प्रथम में मंगलवार को 'नागरिक निर्माण में शिक्षकों की भूमिका' विषय पर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जिसमें मुंख्य प्रशिक्षक के रूप में मानवाधिकार की वरिष्ठ कार्यकत्री तीस्ता सीतलवाड़ ने अध्यापकों को प्रशिक्षत करने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने चित्रकला प्रदर्शनी का उदघाटन किया। मुख्य वक्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। जब तक छात्रों को भावनात्मक रूप से जुड़कर शिक्षा नहीं दी जायेगी, तब तक अच्छे नागरिक का निर्माण असम्भव है। बेहतर राष्ट निर्माण के लिए शिक्षक और छात्र में लगाव जरूरी है। आज के समय में शिक्षक एक केन्द्र बिन्दु है। इसी के माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा स्वस्थ नागरिक बनाया जा सकता है। शिक्षकों के बीच में अनेक समस्याएं आती हैं। परन्तु समस्याओं के बीच जो शिक्षक अपने दक्षता के बल पर नागरिक निर्माण के प्रति कार्य करता है, वही सम्मान योग्य है। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डां सविता भारद्वाज ने कहा कि जब हम अपने कर्तव्यों के प्रति सचेष्ट होकर इमानदारी पूर्वक कार्य करते हैं तो हमे कोई भी भयभीत नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज पूर्वांचल की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आभा से युक्त आजमगढ़ की धरती अंबारी के प्राथमिक विद्यालय प्रथम के मुंशी गया प्रसाद स्मृति भवन में आयोजित कार्यशाला नागरिक निर्माण का एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। बच्चों को रचनात्मक कौशल से शिक्षा देकर उन्हें राष्ट निर्माण के लिए प्ररित किया जा सकता है। इसके बाद तीस्ता सीतलवाड़ ने हेमन्त एवं सन्त द्वारा लगायी गयी चित्रकला प्रदर्शनी का उदघाटन किया। एवं बनायी गयी चित्रकलाओं को देखकर प्रशंशा किया । दूसरे सत्र में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया । संचालन डां उदयभान यादव ने किया। संयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुभाष यादव, महेन्द्र यादव, अमरनाथ यादव, अंकिता भारद्वाज, पारस नाथ, लालधारी, मो फैसल, दीपा यादव, मीना यादव, किरन प्रजापति, मधुसूदन यादव आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment