.

रेलवे महाप्रबन्धक को अविसंस ने सौंपा ज्ञापन, क्रासिंग वाले रास्ते बंद करने का विरोध

आजमगढ। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्रा रेलवे स्टेशन आजमगढ के निरीक्षण के लिए पहुचे थे। उनके निरीक्षण के दौरान आजमगढ विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेलवे विभाग द्धारा जनपद आजमगढ में कई रेलवे समपार/मानव रहित रेलवे क्रासिंग को बन्द करने की संस्तुति का विरोध करते हुए महाप्रबन्धक रेलवे को एक ज्ञापन भी सौंपा।  इस दौरान आविसंस अध्यक्ष एस0के0 सत्येन ने कहा कि आजमगढ जनपद में बहुत घनी आबादी है। अगर ऐसे में किसी रास्ते  को रेलवे अगर बन्द करता है। तो इससे आस-पास के  गांव वालो को 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। ऐसे समपार/मानव रहित रेलवे क्रासिंग जनपद में लगभग 25 है। इसमें कई ऐसे रास्ते है। जिससे कई-कई गांव जुडे है अगर इन्हे बन्द किया गया तो कई गांवों की हजारो की आबादी प्रभावित होगी। आविसंस ने महाप्रबन्धक से ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि इन मानरहित क्रासिंगों पर जनहित को देखते हुए फाटक लगाया जाना बहुत ही आवश्यक है। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, रूद्र प्रताप अस्थाना, पारस सोनकर, संजय गुप्ता, विजय चैरसिया, सत्येन्द्र यादव गब्बर, अशोक तिवारी, बालेश्वर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, राजेश रंजन, सुरेन्द्र प्रसाद एडवोकेट, डा0 बालचन्द्र, सुरेन्द्र यादव एवं अनिल तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment