आजमगढ़ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी स्थित प्राथमिक विद्यालय अंबारी प्रथम में मंगलवार को नागरिक निर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार कों मुंख्य प्रशिक्षक के रूप में मानवाधिकार कार्यकत्री तीस्ता सीतलवाड़ ने अध्यापकों को प्रशिक्षत करने का कार्य किया। वही गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे उनके द्वारा मीडिया मे महिलाओ की भूमिका पर चर्चा की गयी। इस दौरान विघालय परिवार द्वारा पत्रकारो को अंगवस्त्रम, डायरी एव पेन देकर सम्मानित किया गया। सुबह प्रथम पाली मे प्राथमिक विघालय अंबारी मे नागरिक निर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर चर्चा की गयी। मानवाधिकार की कार्यकत्री तीस्ता सीतलवाड ने सभी शिक्षको से कहा कि आप सभी लोग अपने अपने विघालय में शिक्षा के नाम पर खुला पत्र हमे लिखे जिससे मै पूरे भारत मे आप के बारे मे शेयर कर सकू। अच्छा नागरिक बनाने के लिए कहा कि जब हम सुधरेगे तभी दूसरे को सुधारने की उम्मीद कर सकते है। वही मुनेज रफीक खान ने भी संस्कारित शिक्षा के बारे मे चर्चा की। कार्यक्रम का समापन डा0 नन्द किशोर यादव ने किया।कार्यक्रम के संयोजक राजेश यादव ने संचालन किया। महा विघालय अंबारी मे मुख्य वक्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने कहा कि आज महिलाओ को भी मीडिया जगत मे अपनी भूमिका को प्रस्तुत करने का अच्छा अवसर प्राप्त है। तमाम महिलाएं मीडिया से जुडकर समाज हित मे अच्छा कार्य कर रही है। बस अब जरूरत है ग्रामीण इलाको की महिलाए मीडिया के रूप मे अपनी प्रस्तुति कराये । अच्छे नागरिक के निर्माण मे महिलाओ की अहम भूमिका होती है। महाविघालय का प्राचार्या प्रो डां सविता भारद्वाज ने कहा कि महिलाए ही परिवार के साथ साथ समाज की विधाता है । महिलाएं अनेक दुख सहकर परिवार व समाज की संरचना के लिए हमेशा अपना बलिदान देती आयी है। वही पत्रकार वीरेन्द्र यादव, सिद्वेश्वर पाण्डेय, अरविन्द यादव को पत्रकारिता सेवा के लिए अंगवस्त्रम , डायरी एव पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डां उदयभान यादव ने किया। प्रधानाचार्या डा0 सविता भारद्वाज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा0 अब्दुल अहद रहबर, डा0 सन्तोष यादव, डा0 कमलेश, डा0 नन्दलाल चौरसिया, सुभाष यादव, महेन्द्र यादव, अमरनाथ यादव, अंकिता भरद्वाज, पारशनाथ, लालधारी, मो फैसल, दीपा यादव, मीना यादव, किरन प्रजापति, मधुसूदन यादव समेत काफी संख्या में छात्राएं थी ।
Blogger Comment
Facebook Comment