आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराये जाने के उद्देश्य से तथा जनपद में आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चेकिंग का अभियान ठीक ढंग से चल रहा है लेकिन इस अभियान को और युद्ध स्तर पर चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होने जनपद में स्थित 25 थाना क्षेत्रों में असलहा जमा कराये जाने की समीक्षा में कहा कि सभी लाइसेन्सी असलहे जमा कराये जाये, जिनका जान-माल का वास्तव में खतरा हो उसी का लाइसेन्स जमा न कराया जाय। उन्होेने असलहा जमा कराये जाने के सम्बन्ध में कहा कि असलहा जमा कराने में पक्षपात नही होना चाहिए। उन्होने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि अभी तक जितने भी जमा कराये गये है, वह बहुत ही कम है। कम से कम 75 से 80 प्रतिशत असलहा जमा होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि लाइसेन्सी असलहा के जमा कराने के साथ ही साथ अवैध असलहे को भी पकड़ा जाय। उन्होने कहा कि जिनका वास्तव में असलहा रखना जरूरी हो उसके असलहे जमा न करें। उन्होने कहा कि असलहा जमा कराने में किसी की पैरवी पर विचार न करते हुए सभी राजनैतिक दलों के व अन्य लोगों के असलहे जमा कराये जाय। उन्होने जांच में अवैध शराब कम पाये जाने पर कहा कि गांव-गांव छानबीन करके अवैध शराब बनाने वालों के उपर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों के लोगों को जितनी संख्या में सिक्योरिटी लगी है उतने लोग ही रहेगें इसके अलावा एक भी सिक्योरिटी नही रहेगी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि गुण्डा एक्ट, 107, 116 में अधिक से अधिक लोगों को पाबन्द करें। सभी अपराधियों को बन्द करना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि किसी की वाहन में छोटा या बड़ा झण्डा नही लगेगा तथा वाहनों पर स्टीकर भी नही लगेगा। जो भी व्यक्ति बिन परमीशन के झण्डा या स्टीकर लगाये पाये जायेगें तो उनका वाहन सीज किया जायेगा। उन्होने कहा कि चेकिंग में अभी कैश बरामद नही हो पा रहे है। अभियान चलाकर वाहनों की सघन चेकिंग करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि वीआईपी और वीवीआईपी के जनपद आगमन पर आनलाइन परमीशन 24 घन्टे के अन्दर देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि परमीशन में प्रथम आवक, प्रथम पावक का सिद्धान्त लागू करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सामान्य, संवेदनशील, अति संवेदनशील सभी बूथों का निरीक्षण कर लें। जो भी कमियां बूथ पर पायी जाय उसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को देना सुनिश्चित करंे। उन्होने कहा कि जनपद में 3461 बूथ बनाए गये है। सभी बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स लगायी जायेगी। क्रिटीकल बूथों के सम्बन्ध में कहा कि सभी बूथों पर वीडियो कैमरा, माइक्रो अब्जर्वर, वेवकास्टिंग लगाये जायेंगे । उन्होने कहा कि गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर, 107,116 में अधिक से अधिक लोगों को पाबन्द करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि असलहे की दुकानों का सत्यापन कर लें। सत्यापन के उपरान्त उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि जनपद के सभी विधान सभाओं के महत्वपूर्ण स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स से फ्लैग मार्च कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बड़ी-बड़ी वाहनों से काली फिल्म भी उतरवाए तथा सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें, किसी के साथ पक्षपात न करें। वाहनों की चेकिंग गुणवत्ता के साथ करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, एसपी सिटी शकील अहमद खाॅ, एसपीआरए शैलेन्द्र सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, सभी तहसीलदार एवं समस्त थानाध्यक्ष उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment