आज़मगढ़ 18 जनवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर द्वारा विधान सभा निजामाबाद के प्राथमिक विद्यालय शिवली, प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर, थाना-निजामाबाद, ग्राम पंचायत-परसहां तथा बनगांव बाजार तथा फरिहा में चौपाल के माध्यम से बूथों की जानकारी प्राप्त किए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त किया कि वोट देने के सम्बन्ध में किसी उम्मीदवार या किसी व्यक्ति द्वारा वोट देने के लिए दबाव तो नही बनाया जा रहा है। किसी के माध्यम से गांव में साड़ी, पैसा, दारू, मुर्गा वोट देने के सम्बन्ध में नही बांटा जा रहा है। कोई व्यक्ति धमका, डरा कर वोट जबर्दस्ती देने के लिए नही कह रहा है, आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया। इस सम्बन्ध में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक कोई भी आदमी या नेता ऐसा नही कर रहा है। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि मतदान करना आप लोगों का अधिकार है। किसी के बहकावें में आकर या दबाव में मतदान न करें। यदि कोई व्यक्ति डराने, धमकाने की बात करता है तो तत्काल 100 नम्बर पर डायल करें। और नवीन कलेक्ट्रेट भवन में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नम्बर 18001803233 है। तत्काल सूचना दें। उन्होने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, और भयमुक्ता वातवारण मकें कराया जायेगा। कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावें में आकर गलत कार्य न करें। जो भी व्यक्ति गलत कार्य करता हुआ पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी नौवजवानों से कहा कि चुनाव में गलत कार्य बिल्कुल न करें। किसी के बहकावें में आकर अपना जीवन बर्बाद न करें। उन्होने कहा कि सभी लोग ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट से अपना मतदान करेगें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएलओ वोटर आईडी जिसका बना है उसे उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। सभी ग्रामवासी सहयोग एवं मदद करें। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी शकील अहमद खाॅ, क्षेत्राधिकारी सच्चिदानन्द, तहसीलदार निजामाबाद, प्रधान शिवली, मिशन अब्बास, ग्राम प्रधान अल्लीपुर रामकरन, प्रमुख पति इसरार अहमद, ग्राम प्रधान परसहां शफीक अहमद, विजय कुमार सोनकर,उमाकान्त तिवारी, सफाक अहमद, गुडडू यादव आदि उपस्थित थें। उक्त सभी स्थानांे पर पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment