.

जागरूकता अभियान : एक वोट भी सत्ता बदलने के लिए काफी होता है - डीडीसी रितु सुहास

आजमगढ़। सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही स्वामी विवेकानन्द की जयंती भी मनायी गयी। मुख्य अतिथि डीडीसी ऋतु सुहास ने विद्यालय द्वारा आयोजित मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है। एक गणतांत्रिक देश में सबसे अहम होता है चुनाव और मत देना। गणतंत्र एक यज्ञ की तरह होता है जिसमें मतों यानि वोटों की आहुति बेहद अहम मानी जाती है। यहां एक वोट भी सरकार और सत्ता बदलने के लिए काफी होता है। इसलिए हर एक वोट जरूरी है। इस परिप्रेक्ष्य में आलस और मेरे एक वोट से क्या बदलेगा इस नजरिये को बदलना होगा। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं ने ओसियन आफ वोट एण्ड इच वोट काउंटस थीम पर पोस्टर, रंग बिरंगी रंगोली, मतदाता पहचान मुहर के चिन्ह बनाये। साथ ही स्वादिष्ट भोजन बनाये थे जो लाजवाब थे। छात्रों ने अपने द्वारा बनाये पोस्टर लेकर मानव श्रृंखला बनायी  और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैलियां निकाली। मतदाताओं को लुभाने के लिए वोटर जागरूकता गीत एवं नाटक प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने कहा कि श्रीमती सुहास ने हमारे विद्यालय में आकर और हमें हमारे बच्चों को वोटर जागरूकता अभियान से जोड़ कर हमें गौरवान्वित किया है। प्रबंधक अयाज अहमद खां ने कहा कि आज के छात्र कल बड़े होकर वोट डालने के अधिकारी बन जाते हैं। अगर आज से ही हम उन्हें वोट के महत्व को समझायें तो वे भविष्य में एक जागरूक मतदाता बनेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment