मुबारकपुर / आजमगढ़ : जावेद हसन अंसारी : मुबारकपुर थाना परिसर में गुरुवार की दोपहर सीओ सदर सच्चिदानंद की अध्यक्षता में व थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव की देख रेख में सम्वेदनशील 20 ग्राम सभा का मानिंद लोगों के साथ आदर्श आचार सहिंता की बैठक सम्पन हुई। जिसमें सभी ग्राम सभा के प्रधान, बीडीसी, पूर्व प्रधान ,व क्षेत्र के सम्मानित लोगों की मौजूदगी में थाना परिसर में आचार सहिंता का अधिकारियों ने पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सीओ सदर सच्चिदानंद ने कहाकि आगामी 4 मार्च को जनपद में पडने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्षक ,शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन हर जतन कर रहा है चुनाव में आम मतदाता निडर होकर मतदान करें कोई मतदाताओं को डर पैदा किया तो कड़ी कार्यवाही होगी किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जो भी चुनाव में खलल पैदा करने का प्रयास किया तो उसे सख्त से सख़्त कार्यवाही किजायेगी चाहे कोई भी व्यक्ति हो, उन्होंने ने मौजूद सभी ज़िम्मेदारों से अपील किया कि चुनाव प्रक्रिया को जो भी प्रभावित करे उसका नाम पता तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि क़ानूनी कार्यवाही किया जा सके। सीओ सदर सच्चिदानंद ने कहाकि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार सहिंता में सामान्य आचरण में कोई दल या उम्मीदवार ऐसे किसी क्रियाकलाप में सम्लित नहीं होगा जिससे विद्यमान अंतर्विरोधो में इज़ाफ़ा होने या पारस्परिक घृणा उतपन होने या विभिन्न धार्मिक लोगों और जातियों और सम्प्रदायक के मध्य तनाव उत्तपन होने की सम्भावना हो। इस अवसर पर मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाल संतलाल यादव ने कहाकि चुनाव आयोग के आदेशों को पालन कड़ाई से किया जारहा है, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कहाकि थाना क्षेत्र से 401 लाइसेंसी बन्दूकों में से 275 जमा कराई गयी है शेष तेज़ी के साथ जमा कराई गयी है। उन्होंने सठियांव बाज़ार ,बम्होर , नीबी क्षेत्र की अति सम्वेदन शीलता को देखते हुए सख्ती बरतने की बात कही। इस अवसर पर मुबारकपुर थाना के वरिष्ठ उप थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी, उप थाना प्रभारी फरीद मुहम्मद अंसारी, उप थाना प्रभारी जगदीश पांडे, बनकट पुलिस चौकी प्रभारी रहीमुद्दीन , सठियांव प्रभारी यशवंत सिंह, समेत प्रधान रामप्रकाश यादव, मुन्ना सिंह, मुमताज़ अहमद प्रधान, नोमान अहमद, महफूज़ अंसारी, प्रधान, ज़ियाउर्रहमान अंसारी सरेया, समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment