आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम सिवान में पशुओं के लिए चारा काटने गई 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म की शिकार हुई किशोरी घटना के समय अपनी मूक-बधिर मां के साथ गांव के सिवान में चारा काटने गई थी। उसी दौरान अपने खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहा युवक उसे बहाने से अपने पास बुलाया। इसके बाद युवक पीड़िता का मुंह दबाकर उसे गन्ने के खेत में ले गया और जबरन मुंह काला कर फरार हो गया। पीड़ित बालिका अपनी मां के साथ घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताया। सूचना मुकामी थाने को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रात करीब 11.00 बजे पुलिस ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव में दबिश देकर आरोपी 23 वर्षीय अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment