.

जीयनपुर : बैंक में नो कैश लिखा देख भड़के लोग,किया रोड जाम

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बैंको में नोट बंन्दी लागू होने के कई दिनों बाद भी  जीयनपुर स्थित बैंको की हालत जस की तस बनी हुई है। एक दो बैंको को छोड़ कर सभी  की हालत खराब है। डाकघर में तो नोट बन्दी होने के बाद से आज तक लेन. देन हुआ ही नहीं । जानकारी के अनुसार बुधवार व बृस्पतीवार को जीयनपुर स्टेट बैंक में उपभोक्ताओं को पैसा नहीं मिला। बैंक गेट पर तख्ती लगा दी गई है की आरबीआई से पैसा आने के बाद ही भुगतान होगा। यह देख ग्राहक सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटवाया और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। वही ग्रामीणों का कहना है की जीयनपुर स्टेट बैंक मैनेजर का दलालो से मिलीभगत की वजह से किसी को 2000 हजार रुपये और वही किसी को दलालो के माध्यम से 10000 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक दिया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment