.

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक

आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से निर्वाचन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर विधान सभावार बूथ डायरी, बूथवार ईपिक रेसियो, कम्यूनिकेशन प्लान, अफीसर्स इन्फॉरमेशन, पोलिंग स्टेशन नम्बर, कानून व्यवस्था, पुलिस चौकी, रेवन्यू विपेज, वोटर्स की सूचना, वोटर लिस्ट, पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं रिसिट के लिए कर्मचारियों की डयूटी, समाधान, सुविधा ऐप, सभी तहसीलों में कॉल सेन्टर, बूथ दोस्त ऐप, रूट चार्ट, विधान सभावार वाहनों की उपलब्धता, वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा, माइक्रो अर्ब्जबर, बेव कास्टिंग, मतदाता पर्ची, पोस्टल बैलेट की तैयारी, ईवीएम की उपलब्धता, वोटर आईडी के न रहने पर विकल्प के सम्बन्ध में बिन्दुवार विस्तार से चर्चा की गई। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा। किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि जो शिकायतें प्राप्त होती है। उनकी पेन्डेन्सी नही होनी चाहिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी प्रारूप आप लोगों को दिया गया है उसे दो दिन के अन्दर भर कर सूचना उपलब्ध करायें। उन्होने सभी रिपोर्टो को आन-लाइन फीड करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि बहाने बाजी नही चलेगी। समय-सीमा के अन्तर्गत सौपें गये कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों/आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि सम्भव हो तो सभी बूथों पर कैमरा, वीडियोग्राफी, डिजिटल कैमरा, बेवकास्टिंग लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, आईएएस प्रोबेशन अरविन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रसाशन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ सिंह कुशवाहा, बन्दोबस्ती अधिकारी चकबन्दी सोमनाथ मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment