आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव-2017 की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। मंडलायुक्त सभागार में गुरुवार को चुनाव को व्यवस्थित संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर्स इवीएम एवं सामान्य को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मास्टर ट्रेनर्स को विधि एवं प्रक्रिया और निर्वाचन संचालन के संबंध में आयोग द्वारा दिए गए निर्देश की जानकारी प्राप्त करना है जिससे त्रुटिरहित निर्वाचन एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया जा सके। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण प्राप्त करके पीठासीन अधिकारी को दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण देंगे। कहा कि जब तक मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी नहीं होगी तब तक वे मतदान कार्मिकों एवं पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण नहीं दे पाएंगे। सभी मास्टर ट्रेनर्स ईवीएम एवं सामान्य को जानकारी प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से ¨बदुवार दी जा रही है। सभी लोग विधिवत जानकारी प्राप्त करें। प्रोजेक्ट के माध्यम से ¨बदुवार इवीएम, बैलेट यूनिट के महत्वपूर्ण पाटर्स एवं उसके संबंध में बरती जाने वाली सावधानी, कंट्रोल यूनिट, डिस्पले स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाली संभावित गलतियों, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, पोस्टल बैलेट पेपर, मतदान कक्ष में प्रवेश, एएसडी मतदाताओं की सूची, मतदान अभिकर्ताओं के बैठने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर सीडीओ महेंद्र वर्मा, एसओसी सोमनाथ मिश्र, पीडी एसके पांडेय, डीआइओएस सहित समस्त मास्टर ट्रेनर्स इवीएसम एवं सामान्य थे।
Blogger Comment
Facebook Comment