आजमगढ़। सगड़ी तहसील पर बुधवार को मतदाता जागरूकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में माडर्न चिल्ड्रेन अंबेडकर एकेडमी , लक्षीया जीयनपुर के छात्राओं ने अरे जागो रे जागो देश के मतदाता, बहना भैया सखियां जागो गीत प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। एसडीएम रविरंजन ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हर लोगों को राजनीति में अवश्य भाग लेना चाहिए। खासतौर से युवा आगे आएं और राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर के छात्र सलीम अनवर ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि यज्ञ की तरह है चुनाव , मतदान के दिन अपने मतों की आहुति जरूर दें।कार्यक्रम में एसडीएम सगड़ी रविरंजन, सीओ सोहराब आलम ने नए मतदाताओं को पहचान पत्र दिया। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों व सेंट जेवियर्स के प्रबंधक संजय पाठक को मतदाता जागरूकता में सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोगों को मतदान के लिए एसडीएम ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर तहसीलदार हीरालाल न्यायिक तहसीलदार धीरेंद्र कुमार राय, नायब तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी, संजय पाठक आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में हरैया ब्लाक के छत्रपति शिवाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनहरा चॉदपट्टी में मतदाता जागरूकता दिवस पर विद्यालय के छात्र व छात्राओ ने रैली निकालते हुए बनहरा बगई करखिया, घुनसिनपुर, महडौड़, बसवरियां, चांदपट्टी, छपरा आदि गांवों में घूम कर लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्याम विजय सिंह पटेल, ओम प्रकाश, दिनेश, रजनीश, दिलीप, विजय प्रताप आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment