आजमगढ़। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी नगर में स्थापित महापुरूषों की मूर्ति की साफ-सफाई कर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन का कार्य भारत रक्षा दल कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। साफ-सफाई में लगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि चौराहों पर महापुरूषों की मूर्तियां लगवाने के बाद न तो मूर्तियां लगवाने वाले और न ही प्रशासन के लोग कभी इन पर ध्यान देते हैं। मूर्तियां प्रचार व तरह-तरह की गंदगी से पटी पड़ी रहती थीं। महापुरूषों की स्मृतियों की यह उपेक्षा हमें अच्छी नहीं लगती फिर हम लोगों ने तय किया कि महापुरूषों के जन्मदिन व हर राष्ट्रीय पर्वो की पूर्व संध्या पर मूर्तियों की साफ-सफाई करेंगे ताकि लोग महापुरूषों को भूल न जायं। यह सिलसिला हमने वर्ष 1998 से शुरू किया और निरन्तर यह कार्य कर रहे हैं। हम लोगों की इच्छा है कि और लोग, खासतौर से युवाओं तक हमारा यह कार्य अवश्य पहुंचे। इस कार्य को करने से हमें संतुष्टि तो मिलती ही है लोगों को प्रोत्साहन भी खूब मिलता है। इस अवसर पर मो.अफजल, उमेश सिंह गुड्डू, मनीष कृष्ण साहिल, सोहा, रजनीश, आरपी श्रीवास्तव, प्रदीप चौहान, निशार अहमद आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment