.

दर्दनाक हादसा : रोवर्स-रेंजर्स समागम में भाग ले रहीं शिक्षिका और छात्रा की विद्युत् करंट से मौत

आजमगढ़। जीयनपुर बाजार स्थित महिला पीजी कालेज में मंगलवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना में शिक्षिका व छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में मृत शिक्षिका के जेठ ने कालेज प्रबंधक व विद्युत विभाग के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार जीयनपुर बाजार स्थित श्री केएन सिंह महिला पीजी कालेज में मंगलवार को दो दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स समागम का आयोजन शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद के लगभग 20 कालेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पुरुष कैडर बगल में स्थित इंटर कालेज परिसर में ठहरे थे। जबकि महिला कैडरों को पीजी कालेज के भूतल व प्रथम तल पर ठहराया गया था। कालेज के प्रथम तल पर ठहरी महिला टोली में जहानागंज क्षेत्र के रामपुर भुजहीं स्थित डिग्री कालेज की स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा अर्चना (18) पुत्री नामवर चौहान और समागम में पति के साथ शामिल होने आई शिक्षिका रीना देवी (32) पत्नी इंद्रपाल चौहान भी शामिल थीं। मंगलवार को कार्यक्रम के पहले दिन रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चला और फिर भोजन के बाद पुरुष और महिला कैडर अपने-अपने चयनित स्थानों पर सोने चले गए। रात करीब 1.30 बजे महिला कालेज के प्रथम तल पर ठहरी शिक्षिका रीना चौहान व उसके साथ रही छात्रा अर्चना दोनों लघुशंका के लिए अपने कमरे से निकली। रात में वह भूतल पर न उतर कर विद्यालय के बगल की छत पर चली गई। दुर्भाग्यश उस छत पर कम ऊंचाई से गुजरे हाईटेंशन तार में प्रवाहित करंट की चपेट में दोनों आ गई। उनकी चीख सुनकर ऊपरी तल पर सोई छात्राएं जब तक मौके पर पहुंची तो वहां का दृश्य देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए। जबतक वह शोर मचातीं पेशे से शिक्षिका रीना आग का शोला बनकर छत से नीचे स्थित गली में गिर पड़ी। जबकि छात्रा अर्चना ने छत पर ही झुलस कर दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भंग कराने के बाद दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी पाकर मृत शिक्षिका के जेठ व पेशे से अधिवक्ता अनिल चौहान अपने परिजनों के साथ बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचे। भावज की मौत के लिए आयोजन स्थल के कालेज प्रबंधक व विद्युत विभाग को जिम्मेदार मानते हुए उन्होंने जीयनपुर कोतवाली में गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। मृत शिक्षिका जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत भुइली गांव की रहने वाली थी। उसका पति जहानागंज स्थित विक्रम चौहान स्मारक डिग्री कालेज में शिक्षक है। जबकि मृतका उसी कालेज से संबद्ध विद्यालय में शिक्षिका पद पर तैनात थी। मृतका रीना की शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व हुई थी किंतु वह अभी निःसंतान थी। जबकि मृत छात्रा अर्चना जहानागंज के रामपुर भुजहीं गांव की रहने वाली तथा चार बहनों में सबसे बड़ी थी। मृत छात्रा के पिता जहानागंज क्षेत्र स्थित पीजी कालेज के प्रबंधक हैं। उस कालेज के भी छात्र-छात्राए रोवर्स-रेंजर में शामिल थे। इस घटना के बाद रोवर्स-रेंजर्स कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment