आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बीते माह एक बाइक पर सवार तीन बदमाश एक डीसीएम ट्रक चालक को गोली मारकर फरार हो गये थे। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था यही नहीं भागते समय बदमाशों ने एक अन्य व्यक्ति राजनाथ सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह पर भी फायर कर उसे घायल कर दिया था और भाग निकलने में कामयाब हो गए थे । उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही स्थानीय पुलिस कामयाबी हाथ लगी जब मंगलवार की देर शाम को मुबाकरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव व अन्य पुलिस टीम ने रेवले स्टेशन सठियांव से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान इसका खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि मुखबीर द्वारा सुराग मिलने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया। इस घटना मे शामिल एक अभियुक्त को इस घटना मे प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस के साथ सठियाँव रेलवे स्टेशन के पास मे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे चाचा विवेकानन्द यादव, निवासी-महेवा, थाना-अलीनगर, जनपद-चन्दौली की सगी बहन की शादी दिनेश यादव के सगे बडे भाई से हुई है। परिवारिक रंजिश के कारण विवेकानन्द दिनेश यादव से रंज रखते थे एंवम हत्या के लिए हम लोगो को सुपारी दिये थे। उन्ही के कहने पर 05. जनवरी को अपने साथियो राकेश पटेल उर्फ भूवर व हफीजुर्रहमान उर्फ राहुल के साथ मिलकर धोखे मे दिनेश यादव के स्थान पर छोटे लाल यादव नामक ब्यक्ति की हत्या थाना क्षेत्र मुगलसराय जनपद चन्दौली मे कर दिया था। जब पता चला कि हत्या किसी अन्य ब्यक्ति की हो गयी है तब पुन: दिनेश यादव की हत्या के लिए योजना बनाकर उसका पीछा करके आजमगढ आये और ग्राम-मोहब्बतपुर स्थित ढाबे के सामने उसको गोली मारकर भाग गये थे । ग्रामीणों द्वारा पकड़ने का प्रयास करने पर पुन: फायर किये थे जिसमे एक अन्य ब्यक्ति घायल हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्त मन्दीप यादव पुत्र रामनरेश यादव, निवासी महेवा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली का बताया गया है। अभियुक्त के पास से घटना मे प्रयुक्त पिस्टल एक अदद 32 बोर, 3 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त का एक जोडी जूता जो घटना के बाद भागते समय छूट गया था बरामद हो गया है । एक हीरो सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी से चोरी की थी। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर सन्तलाल यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नदीम अहमद फरीदी ,उपनिरीक्षक राजीव कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment