आजमगढ़। मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को 11. बजे अपने कार्यालय कक्ष में,भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतदाता शपथ पत्र के माध्यम से अपने कार्यालय कर्मचारियों के साथ ही विकास, अर्थ एवं संख्या, पंचायतीराज, खाद्य एवं रसद आदि विभाग के मण्डलीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मायार्दा को बनाये रखते हुए स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान के प्रति शपथ दिलाई। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वाहन किया कि स्वतन्त्र, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर जाति, धर्म, समुदाय, वर्ग अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार को प्रयोग अवश्य करें तथा इसके प्रति आम लोगों को भी जागरूक और प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर नगवागत अपर आयुक्त (प्रशासन) उमाकान्त त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त हीराला, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजाराम यादव, प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment