फूलपुर/आजमगढ़। मतदाता जागरूगता दिवस पर फूलपुर तहसील परिसर से स्कूली बच्चो ने बुधवार को मतदाता जागरूगता रैली निकाली। रैली को उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया । रैली फुलपुर तहसील से निकलकर खुरासो मोड, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टेट बैक, रोडवेज, शंकर तिराहा, जगदीशपुर पुल होते हुए पुन: तहसील परिसर पहुची। रैली में शामिल न्यू आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, सेन्ट जेवियर्स स्कूल के बच्चे बैनर और तख्ती पर लिखा मतदान का अधिकार सम्बघिंत स्लोगन लेकर चल रहे थे। रैली को रवाना करने से पूर्व एसडीएम प्रशांत कुमार, तहसीलदार हेमंत कुमार, सीओ एसके सिंह लोगो को सम्बोधिक करते हुए कहा कि इस मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगो को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान लोगो को मतदान देने की शपथ दिलाई गई तथा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर बनाये गये। इस मौके पर तहसीलदार हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार मुकेश शर्मा, सीओ एस के सिंह, प्रबन्धक चद्रिका प्रताप यादव, शिवगोपाल सिंह, राजेश पांडेय, कन्हैया यादव, डा, एसके गौतम, डा, मुहम्मद अजीम, रामजियान, गिरजेश, शिवशंकर सिंह, प्रकाश चन्द्र, पप्पू ओझा, संजय चैहान, प्रकाश यादव थे।
Blogger Comment
Facebook Comment