.

जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं से कराया अवगत

आज़मगढ़ 25 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट भवन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में कराये जाने के उद्देश्य से प्रेस प्रतिनिधियांे से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद के दसों विधान सभा क्षेत्रों में एक लाख 24 हजार नये मतदाता बढ़े है। जिसमंे एक लाख नये वोटरों के वोटर आई कार्ड प्राप्त हो गये है, जिसके वितरण की कार्यवाही चल रही है। 24 हजार वोटर आईडी एक दो दिन में मिल जायेगे। उसे भी बीएलओ के द्वारा वितरण कराया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक मतदाता को फरवरी में मतदाता पर्ची अपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा मोबाइल अप्लीकेशन दिया गया है। मोबाइल के माध्यम से प्रत्येक मतदाता बूथ एवं वोटर लिस्ट में अपने नाम के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि आम जनता एवं राजनैतिक दलों के लिए समाधान एवं सुविधा ऐप की व्यवस्था की गई है। समाधान में अपनी शिकायते दर्ज करा सकते है। तथा सुविधा के माध्यम से राजनैतिक दल हेलीकाप्टर से लेकर सभा, जुलूस आदि का परमीशन आनलाइन घर पर ले सकते है। उन्होने बताया कि जनपद में ईवीएम मशीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस चुनाव में पहली बार दो विधान सभा क्षेत्रों में सदर एवं मुबारकपुर वीवीपैट के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 16 से 17 हजार मतदान कर्मी लगाये गये है। और उतनी ही संख्या में पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगायी जायेगी। उन्होने बताया कि जनपद में 3461 बूथ है एवं 2200 पोलिंग सेन्टर बनाये गये है। सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स लगायी जायेगी। पैरामिलिट्री फोर्स बूथ के बाहर दरवाजे पर खड़े होकर बूथ के अन्दर की गतिविधियों पर नजर रखेगें। उन्होने कहा कि 400 बूथों पर वेबकास्टिंग, 400 से 500 बूथों पर वीडियोग्राफी एवं माइक्रो आब्जर्वर लगाये जायेगें उन्होने कहा कि क्रिटिकल बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 30 हजार से ज्याद दिव्यांग वोटर तथा 2000 मूक बधिर वोटर है जिनके लिए बूथ दोस्त तथा 4 विशेषज्ञ अध्यापक लगाये गये है। जिलाधिकारी ने प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन कराते हुए 90 हजार से ज्यादा होर्डिगं, बैनर, पोस्टर हटाया गया, 36 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज एवं नोटिस जारी की गई। उन्होने सभी प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि जहा भी आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन हो रहा है हो तो उसकी सूचना अवश्य दे तत्काल कार्यवाही की जायेगी। असलहा जमा के सम्बन्ध में बताया कि आयोग द्वारा 90 प्रतिशत असलहा जमा कराये जाने के क्रम में अबतक 75 प्रतिशत असलहा जमा कराया गया है, शेष के लिए जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि जिसके लिए बहुत ही जरूरी होगा उसी के असलहा जमा नही होगें। उन्होने बताया कि अवैध असलहा पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक 8000 से 9000 ली0 अवैध शराब चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी आबकारी विभाग द्वारा सक्रियता न दिखाने पर कार्यवाही की गई है। और विभाग द्वारा 4 दिन के अन्दर सुधार का आश्वासन दिया गया है। उन्होने बताया कि 3461 बूथों में से 900 बूथों पर विद्युत की व्यवस्था नही हैं लोकल व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार 250 से 350 बूथों पर स्थायी रूप से रैम्प नही है। टेम्पोरेरी रैम्प की व्यवस्था की जा रही है। सभी बूथों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि सभी मतदाताओं को वोटर पर्ची दी जायेगी। जनपद में 4000 अन्धे मतदाता है। इनके लिए आयोग द्वारा ब्रेल पर्ची उपलब्ध करायी जा रही है। विडियो सांग मूकबधिर वोटरों के लिए बनायी गई है। उन्होने बताया कि बूथ के 200 मीटर के अन्दर अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। केवल वोटर एवं मतदान कर्मी/डयूटी के लोग ही रह सकते है। उन्होने बताया कि मतगणना के लिए 4 स्थानों का चिन्हांकन कर लिया गया है। डेन्टल कालेज, श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चण्डेश्वर, कृषि विश्व विद्यालय कोटवा एवं एफसीआई गोदाम में मतगणना होगी इसके लिए रूट चार्ट भी बना लिया गया है। उन्होने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया नये कलेक्ट्रेट भवन एवं पुराने कलेक्ट्रेट भवन में होगी। उन्होने बताया कि 51 बिन्दूओं पर बूथ डायरी तैयार की गयी है। जसमें चुनाव से सम्बन्धित सभी जानकारी मिल जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, डीडीसी ऋतु सुहास उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment