आज़मगढ़ 25 जनवरी 2017-- नवीन कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के सम्बन्ध में बहुत ही सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में जिला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्रभारी श्रीमती ऋतु सुहास के निर्देशन में “चल बेटा सेल्फी ले ले“ में श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चण्डेश्वर के विजयी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्रथम स्थान पाने वाली शर्मिला यादव पुत्री लालचन्द स्नातक कला तृतिय वर्ष को रू0 5000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले ज्ञानेन्द्र कुमार स्नातक कृषि विज्ञान चतुर्थ को रू0 2500 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कंचन भारती को रू0 1000 के अलावा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा ममता सैनी, उस्मान, भास्कर विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराया गया। स्वीप प्रभारी ऋतु सुहास द्वारा विभा गोयल को शाल, प्रतिक चिन्ह तथा प्रशास्ति पत्र दिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, आईएसएस प्रोबेशन अरविन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता तथा कलेक्ट्रेट के शरद कुमार यादव, संदीप श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अयाज खान, राजेन्द्र प्रसाद यादव, डा0 पूनम तिवारी, वंदना द्विवेदी, अभिषेक राय, अंकित सिंह, डा0 डीपी तिवारी, रमाकान्त वर्मा, विरेन्द्र पाण्डेय, अशोक अग्रवाल तथा अधिक संख्या में विद्यालय के छात्र/छात्रायें उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट के राधेश्याम तिवारी ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment