आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के अंतर्गत स्थित श्री गांधी इंटर कॉलेज मालटारी में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चों द्वारा मतदाता जागरूक रैली व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों द्वारा बाजार में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया हाथों में चित्र लेकर भिन्न-भिन्न नारे लगाते हुए सड़क पर चल रहे थे " हाथ पकड़कर साथ चलें आओ एक नेता चुनें जो अपनी आवाज सुनें " " वोट हमारा अधिकार इसको न करें बेकार " " जन जन की है पुकार वोट हमारा अधिकार " उनके साथ गांधी इंटर कालेज के प्रचार्य व अध्यापक भी साथ चल रहे थे । चित्रकला विद्यालय के प्रांगण में चित्रकला का आयोजन हुआ इसमें बच्चों ने मतदाता जागरुकता एक से बढ़कर एक चित्र बनाए जिनमें चार बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया शेष बच्चों को सांत्वना दी गई बच्चों ने अपने चित्र के माध्यम से भी मताधिकार के प्रति अपने विचार व्यक्त किए वहीं रैली में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व बाजार वासियों ने बच्चों द्वारा निकाली गई रैली की प्रशंसा की बच्चों के इस प्रयास की सराहना जहां क्षेत्रवासी कर रहे हैं वही उनकी जागरुकता से भी सीख लेने की बात कर रहे हैं चित्र कला की प्रदर्शनी में कृष्ण कुमार को प्रथम स्थान व रागिनी को द्वितीय स्थान अभिनेत को तृतीय स्थान व अभिषेक कुमार को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ जिनको प्राचार्य द्वारा पुरस्कार दिया गया व शेष बच्चों को सांत्वना दी गई । इस अवसर पर प्राचार्य रमेश, राजबहादुर यादव, संजय राम, आलोक सिंह, दुर्गाप्रसाद, चंद्रप्रकाश, अरुण लाल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment