आजमगढ़। जिला महिला काँग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष विमला राय के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर नोटबन्दी से उत्पन्न जनता की परेशानियों को दूर करने में विफल रही केन्द्र सरकार के विरोध में काँग्रेसी महिलाओं ने थाली, बेलन के साथ नारे बाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया और कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। लेकिन जिला प्रशाशन ने इस प्रदर्शन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की बात कहते हुए नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। रिटर्निगं अधिकारी विधान सभा 347/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर अभय मिश्र ने अवगत कराया कि महिला मोर्चा जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ की अध्यक्षता में सम्बन्धित रिटर्निगं अधिकारी के अनुमति प्राप्त किए बगैर 30 से 40 की संख्या में कांग्रेस महिला मोर्चा के सदस्यों के साथ झण्डा, थाली व बेलन हाथ में लेकर जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन व नाराबाजी करते हुए ज्ञापन सौपने हेतु नवीन कलेक्ट्रेट भवन के जिलाधिकारी कार्यालय प्रवेश करने का प्रयास किया गया। जो पूर्णतय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन की परीधि में आता है। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली से अपेक्षा किया है कि सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायें।वहीँ धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विमला राय ने बताया कि नोटबन्दी करते वक्त जनता से प्रधानमंत्री ने 50 दिनों का वक्त मांगा था। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जनता अपना पैसा जरूरत के मुताबिक बैकों से नहीं निकाल पा रही है जिससे उनके दैनिक खर्च के भी लाले पड़े हैं। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित जिला प्रशासन को सौंपे गये 5 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन का जिक्र करते हुए बताया कि काँग्रेस पार्टी माँग करती है कि किसानों द्वारा सभी बैंकों एवं क्रेडिल कार्ड से लिए गये कर्ज को माँफ किया जाय। छोटे व्यापारियों के नोटबन्दी के चलते हुए नुकसान का कम से कम 50 प्रतिशत की भरपाई की जाय, मनरेगा मजदूरों का बकाया अबिलम्ब भुगतान हो, भुगतान पर लगाई गयी बंदिश हटायी जाय तथा महिलाओं के लिए पेमेंट अलग काउन्टर खोलकर सुचारू व्यवस्था की जाय। इस मौके मुख्य रूप से महिला काँग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष राना खातून, डॉ. मालती मिश्रा, जस्सी ब्राडवें प्रतिमा श्रीवास्तव, राजेश्वरी पाण्डेय , सुशीला सिंह, सुगन्धा, अनीता उपाध्याय, निर्मला भर्ती , तबस्सुम, आयशा बेगम, सिंगारी गौतम, नीलू आजाद, रमावती सिंह, संगीता चौहान, प्रेमा चौहान, सूर्यमुखी गोंड, बेगम मसूदा, अब्बासी आदि अनेक पदाधिकारी महिलाएं उपस्थित रही।
Blogger Comment
Facebook Comment