.

सड़क सुरक्षा को बनाये जीवन शैली- सम्भागीय प. अधिकारी

आजमगढ़। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित नरौली तिराहे से परिवहन विभाग द्वारा 28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की रैली निकाली गयी जिसे सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को वाहन संचालन के दिशा निर्देशों तथा सुरक्षित यात्रा के सुझाव देते हुए सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ नारा नहीं बल्कि इसे अपनी जीवन शैली बनाने की आवश्यकता है। सड़क यातायात से महत्वपूर्ण चिन्हों व चेतावनी के प्रतीकों को वाहन चालन के दौरान अवश्य ध्यान में रखते हुए उनका अनुपालन करना चाहिए। यातायात नियमों की विधिवत जानकारी रखनी चाहिए। मद्यपान कर वाहन संचालन से जीवन को खतरा होता है साथ ही वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना भी खतरनाक हो सकता है। इसलिए इनसे बचना चाहिए। वाहन चलाते वक्त हेलमेट एवं सीटबेल्ट का अवश्य उपयोग करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चालन से यात्रा को सुरक्षित किया जा सकता है। इस मौके पर बी.के. पाण्डेय, सहायक सम्•ाागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, आर.के. सिंह सहायक सम्भागीय  परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, राजेश सिंह कुशवाहा, यात्रीकर अधिकारी, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सम्भागीय  निरीक्षक प्राविधिक, विभाग  के अनेक कर्मचारी अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment