लालगंज/आजमगढ़। आगामी विधान सभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये तथा आचार संहिता लगने के साथ ही वाहनों की गहन जांच की गयी। इस अवसर पर वाहन स्वामियों मे हड़कम्प की स्थिति रही। डा. रणधीर नायक मजिस्ट्रेट क्राइम स्काट, एसडीएम लालगंज जैनेंद्र सिंह, कोतवाल देवगांव मुनीश चौहान आदि ने वाहनों की रेतवां चन्द्रभानपुर तिराहे पर गहन चेकिंग की गयी। चार पहिया वाहनों मे लगी काली फिल्म उतारी गयी तथा शमन शुल्क के रूप मे चार हजार रुपए वसूले गये। इसी के साथ छ: वाहनों का चालान किया गया। इसी दौरान वाराणसी स्थित एक बैंक की शाखा से सरायमीर स्थित ब्रांच में बोलेरो से रहे 80 लाख रूपये भी पुलिस के हाथ लग गए जिन्हें दोनों शाखा प्रबंधको से पुष्टि करने के बाद छोड़ दिया गया। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज दिनेश पाठक, एसआई केसर यादव, पुष्पेंद्र दीक्षित, विजय बहादुर यादव एसआई आदि दर्जनों हमराही चेकिंग अभियान मे सम्मिलित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment