मेहनगर:आजमगढ़: मेहनगर थाना क्षेत्र के धन्नीपुर पुरवा सिंहपुर गांव में स्थित परमहंस बाबा मंदिर के पुजारी की बीती रात में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। इतना ही नही हत्यारों ने पुजारी के शव का हाथ पैर बांध कर मदिंर के पास स्थित पोखरे में फेंक दिया था और फरार हो गये। हत्या क्यो और किसने की यह तो जांच का विषय है, पुलिस हत्यारों की तालाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के जिगरसंडी सरैया का पुरवा गांव निवासी रामसमूझ चौहान 65 पुत्र रामसनेही मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में स्थित परमहंस बाबा मंदिर के 2007 से पुजारी थे। मंदिर का सारा कार्य रामसमूझ ही करते थे। रविवार की देर रात को बदमाशों ने पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी और शव को रस्सी से बांध कर मंदिर के पास स्थित पोखरे में फेंक कर फरार हो गये। सोमवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे कि देखा कि उनका शव पोखरे में उतराया है और सिर पर चोट के निशान भी थे। तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पूजारी की हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह - तरह की चर्चा व्याप्त है । मृतक पुजारी के एक पुत्र व् दो पुत्री बताये गये है। वह चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर थे। तीन भाई खेती बारी का कार्य करते है। हत्या के इस मामले में पुजारी के भाई बोधी ने मेहनगर थाने में अज्ञात बदमाशो को खिलाफ तहरीर दिया है। इस सबंध में पूछे जाने पर मेहनगर थाने की प्रभारी निरीक्षक सारनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है मामले की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment