.

कोतवाली पुलिस को सफलता,असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,एक गिरफ्तार, चार भाग निकले

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर के निर्देशन मे जनपद चलाये जा रहे ताबड़ तोड़ छापेमारी अभियान में सोमवार को कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने इस अभियान में एक अवैध असलहा तस्कर को पकड़ा और उसके पास से भारी मांत्रा में अस्लहा व अन्य समाग्री बरामद किया गया। यह बात अलग है कि इस दौरान चार अन्य बदमाश फायर करते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना मिली की सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फद्दीनपुर में तमसा नदी के किनारे अवैध पिस्टल व तमंचा बनाने का कारोबार हो रहा है और कुछ लोग असलहे तैयार कर अपराधियों को बेचने जा रहे है। सूचना के आधार पर भारी मात्रा में पुलिस ने तमसा नदी के किनारे घेरा बंदी कर दिया। तभी एक कारीगर ने पुलिस को देख लिया और उसके इशारे पर उसके साथ चार अन्य अभियुक्त तमंचे से पुलिस टीम पर फायर करते नदी में कूद कर भाग निकले। जबकि एक को मौके से पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ा गया अभियुक्त सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फूददीनपुर निवासी परदेशी राम उर्फ भकड़ू पुत्र महंगू राम है जिसे भारी मात्रा में अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से चार कटृा 303 बोर,एक कटृा12 बोर देशी, 4 जिंदा कारतूस,12 अदद 12 बोर,एक पिस्तौल मई कारतूस ,फूकनी भट्ठी मशीन,नाल,रेती,तमंचा बनाने का साँचा , तमंचा बनाने की लम्बी नाल,सुहागा व कटृा बनाने में प्रयुक्त छोटे छोटे टुकड़े। शहर कोतवाल शिशिर त्रिेवदी ने बताया कि फरार अभियुक्तों में भरत यादव पुत्र स्व.मुखनाथ यादव सर्फॅूद्दीनपुर, गुलाब यादव उर्फ नान्हु पुत्र लालता यादव सर्फूद्दीनपुर, जयप्रकाश सिंह उर्फ पासे सिंह पुत्र महातम सिंह ममरखापुर शहर कोतवाली, स्वामी मौर्य पुत्र स्व.बहुर मौर्य सर्फूद्दीनपुर का निवासी बताये गये है। शहर कोतवाल ने बताया कि पांचों आरोपी पिछले तीन वर्षों से अवैध तमचां फैक्ट्री का सञ्चालन कर रहे थे । फरार लोगों को पकड़ने के लिए टीम छापेमारी कर रही है जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पता किया जा रहा है कि इस गौरख धंधे में और कौन लोग शामिल है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment