.

अचार संहिता का कड़ाई से हो पालन, गाड़ियों पर स्टीकर व झंडा नहीं लगेगा - डीएम

आज़मगढ़ 10 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गये दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन किया जायेगा। उन्होने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि नवीन कलेक्ट्रेट भवन में कन्ट्रोल रूम विधान सभावार स्थापित कर दिया गया है। चुनाव से सम्बन्धित जिस भी व्यक्ति को किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करानी हो वह सम्बन्धित विधान सभा के कन्ट्रोल रूम नम्बर पर दर्ज करा सकते है। यदि कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है तो उसे भी तत्काल कन्ट्रोल रूम नम्बर पर दर्ज कराये जांच करायी जायेगी। शिकायत का समाधान तत्काल किया जायेगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि किसी भी वाहन में छोटा या बड़ा झण्डा नही लगाया जायेगा। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को झण्डा उतारने का निर्देश दे दिया गया है। किसी भी वाहन में झण्डा लगाना अनुमन्य नही है। बहुत लोग छोटा झण्डा लगाकर चलते है, वह भी अनुमन्य नही है। उन्होने बताया कि मोट व्हेकिल अधिनियम के अनुसार झण्डा लगाना अनुमन्य नही है। चेकिंग के दौरान जिस भी वाहन में झण्डा लगा पाया जायेगा तो कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होेने सभी राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं से कहा है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए वाहनों में स्टीकर व झण्डा बिल्कुल न लगाये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment