आजमगढ़ : लोकतंत्र की महत्ता एवं लोकतंत्र में भागीदारी के लिए मतदान की आवश्यकता के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चल रहा है। अभिभावकों के साथ खासकर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों के लगभग 20 हजार छात्र-छात्राएं अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। लगभग 10 किमी लंबी पेंटिंग मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही महिलाओं की गुलाबी रैली भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यही नहीं अपने और दूसरों को मतदान करने के लिए बच्चे अभिभावकों से शपथ पत्र भी भरवाएंगे। जिले में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) प्रभारी/ डीडीसी ऋतु सुहास ने सोमवार को सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में लगभग 80 विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। मतदाता जागरुकता अभियान में छात्र-छात्राओं द्वारा अब तक 20 हजार चार्ट पर बनी पेंटिंग उपलब्ध कराई जा चुकी है जिसे जोड़ने के बाद उसकी लंबाई लगभग 10 किमी हो जाएगी। इसका प्रदर्शन 25 जनवरी को मतदाता दिवस के पूर्व 21 जनवरी को आराजीबाग स्थित सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम से शहर में पेंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पूर्व 18 जनवरी को अग्रसेन महिला महाविद्यालय से महिलाओं और छात्राओं की गुलाबी रैली अंबेडकर पार्क तक निकलेगी। छात्रों के माध्यम से अभिभावकों द्वारा भरा गया शपथ पत्र 25 जनवरी तक जमा करना होगा। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके ¨सह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य थे।
Blogger Comment
Facebook Comment