.

गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक वि परिषद चुनाव :प्रत्याशी के पक्ष में लामबंद हुए सपा कार्यकर्ता

आजमगढ़। गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा.राजेश यादव को भारी मतों से जिताने के लिए सपा कार्यालय पर बैठक कर रणनीति बनायी गई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि विगत चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ही इस चुनाव में जीती थी इसलिए कार्यकतार्ओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन में सभी स्नातक मतदाता बन सकते हैं और अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। कार्यकर्त्ता पार्टी प्रत्याशी डा.राजेश यादव के पक्ष में मतदान के अपील करें। पार्टी के समर्थित प्रत्याशी डा.राजेश यादव ने कहा कि स्नातक चुनाव महत्वपूर्ण होता है क्योंकि प्रबुद्ध लोग इसमें अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरूंगा। इस अवसर पर खाद्य एवं रसद आयोग के चेयरमैन नन्दकिशोर यादव, विधायक आदिल शेख,बेचई सरोज,बृजलाल सोनकर, हरिप्रसाद दूबे,लालमनि राजभर आदि नेता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment