जीयनपुर/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सहनूपुर में सोमवार को ढाई सौ बच्चों को ग्राम प्रधान अरुण कुमार पटेल ने सभी बच्चों के लिए डेस्क व बेंच प्रदान किया। हरैया ब्लॉक के सहनपुर ग्राम प्रधान अरुण कुमार पटेल ने अपने सहयोग से करीब 250 बच्चों को बैठने के लिए 45 सीट डेस्क व बेंच मुहैया कराया, इसकी चर्चा क्षेत्र में हो रही है कि सरकारी विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए किसी ग्राम प्रधान ने अपने पास से करीब 70 हजार रूपये की कीमत से लकड़ी का डेस्क व बेंच मुहैया कराया गया । विद्यालय प्रधानाध्यापक बिधिचंद यादव ने बताया की यहाँ 300 बच्चे नामांकित है और 250 बच्चों की सामान्य उपस्थिति होती है। ग्राम प्रधान ने अपनी मेहनत से जमीन पर बैठने वाले बच्चों को डेस्क व बेंच दिया है । जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ उठी है । वही अभिभावक भी इस कार्य की सराहना कर रहे हैं । उपस्थित लोगों में राजू सिंह,वीरेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद ,सुनील शिवकुमार, संजीव सिंह, नेहरू, अरविंद ,समरजीत व उमेश मौजूद रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment