फूलपुर/आजमग़ढ़। फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव को देखते हुए कोतवाल फूलपुर अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएसी कम्पनी के साथ मे सोमवार को फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च अम्बारी, मकसुदिया, पलिया, बिलारमऊ,तहसील,ब्लाक होते पुन थाने पर समाप्त हुई। चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार क्षेत्र मे कानून व्यवस्था एवं शांति एवं सौहार्द बनाए रखने को ध्यान मे रखकर किया गया। वही कोतवाल फूलपुर अजीत सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग शांति व्यवस्था बनाये रखे अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।
Blogger Comment
Facebook Comment