.

फूलपुर : पिकप से मिली आठ लाख बीस हजार की रकम ,जांच में जुटी पुलिस

फूलपुर/आजमगढ़। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर  सोमवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारमउ रोड पर उडनदस्ता प्रभारी  ज्ञान चन्द को वाहनो की चेकिंग के दौरान अम्बेडकर नगर की ओर से आरही पिकअप गाडी आती दिखाई दी। उडनदस्ता टीम ने गाडी को रोका और जब गाडी की जांच पडताल की गई तो उसमें आठ लाख बीस हजार बरामद हुआ। पकडे गये नोट में पच्चास की दो, एक सौ की सात सौ निन्नयानबे, दो हजार की तीन सौ चौरासी, पांच सौ की चार  कुल आठ लाख बीस हजार रुपए थे। नोट के साथ पकडा गया आरोपी अजय कुमार जायसवाल ग्राम रफीगंज समरा थाना जैतपुर जिला अम्बेडकरनगर, चालक महेन्द्र यादव ग्राम घिहाव थाना जलापुर जिला अम्बेडकर नगर का निवासी है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से गहनता से पूछताछ किया लेकिन  वह नोट का कोई ब्योरा नही दिये। वे लोग पिकपक से अम्बेडकर नगर की तरफ से आरहे थे। कोतवाल अजीत कुमार ने बताया कि बरामद नोट की जानकारी के लिए चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि उसके मालिक की दुकान अम्बेडकर नगर में परचून की है। वह अक्सर सामान खरीददारी करने के लिए शाहगंज व आस पास के क्षेत्र में आते है। कोतवाल ने बताया जांच के दौरान पता चला है कि पैसा व्यापारी का था लेकिन संबधित कागजात प्रस्तुत नही किया गया साथ ही उसके मालिक को बुलाया गया है आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment